बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- नगर क्षेत्र में एक निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर इंजेक्शन लगने के बाद महिला मरीज की हालत बिगड़ गई। अस्पताल में महिला को मृत घोषित कर दिया गया। पीड़ित पक्ष ने चिकित्सक पर नकली एवं गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हंगामा कर दिया। नगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला देवीपुरा प्रथम वाल्मीकि बस्ती निवासी राखी (45वर्ष) पत्नी नरेश कुमार की तबीयत खराब होने पर गुरुवार की शाम एक निजी चिकित्सक के क्लीनिक से दवा लेने गई थी। महिला की जांच करने के बाद चिकित्सक ने उसे इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी। आरोप है कि वहीं क्लीनिक पर चिकित्सक के इंजेक्शन लगाते समय महिला को अचानक बड़ी तेजी से घबराहट होने लगी, जिस पर चिकित्सक ने क्लीनिक के बराबर में स्थित सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा।...