बिजनौर, सितम्बर 6 -- क्षेत्र के गांव चमरौला निवासी एक युवक ने अपने बीमार पालतू कुत्ते का इलाज कराने के लिए पशु चिकित्सक को दिखाया, लेकिन इलाज के बाद कुत्ते की हालत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। पीड़ित ने डॉक्टर पर लापरवाही और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। शनिवार को क्षेत्र के गांव चमरौला निवासी कामेन्द्र सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसका पालतू कुत्ता नस्ल पिटबुल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था। वह उसे नूरपुर क्षेत्र के एक गांव के पास रहने वाले एक कथित पशु डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गया। डॉक्टर ने कुत्ते को एक इंजेक्शन लगाया, लेकिन इंजेक्शन के बाद से ही कुत्ते की तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी। जब कामेन्द्र सिंह ने इस बारे में डॉक्टर से संपर्क किया, तो उसने आश्वासन दिया कि सुबह तक कुत्ता...