अमरोहा, दिसम्बर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। इंजेक्शन लगने के बाद डायरिया से पीड़ित मासूम की एकाएक ही तबियत ज्यादा बिगड़ गई। दवा दिलाकर परिजन उसे घर ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बीच रास्ते से वापस लौटे गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक व स्टाफ पर गलत उपचार देने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल बिगड़ती स्थिति को काबू किया। हालांकि, बाद में परिजन मासूम का शव घर ले गए। फिलहाल मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। मामला संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव दाबुई से जुड़ा हुआ है। यहां पर अंकित का परिवार रहता है। अंकित का सात महीने का बेटा कार्तिक बीते काफी दिन से बीमार चल रहा था। उल्टी-दस्त की शिकायत पर परिजन उसका उपचार करा रहे थे लेकिन हालत सुधरने के बदले बिगड़ती जा रही थी। बता...