सीतापुर, जुलाई 3 -- बिसवां, संवाददाता। जिले के निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बिसवां कस्बे का है। यहां के एक निजी अस्पताल में एक युवक को लगातार दो इंजेक्शन लगने के बाद उसकी हालत बिगड़ने गई, जिस पर परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिसवां के रहने वाले हिमांशु शाह पुत्र राजेश की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें हाथी गेट के सामने मोहल्ला महाराजगंज में बगिया नामक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने उपचार के बाद उसे घर भेज दिया। अगली सुबह हिमांशु दवाई लेने अस्पताल पहुंचा। हिमांशु की मां सोनी शाह के अनुसार अस्पताल में उनके बेटे को दो इंजेक्शन लगाए गए। इंजेक्शन लगते ही हिमांशु की सांस रुक गई और उसका शरीर अकड़ने लगा। वहां मौजूद डॉक्टर कोशिश करते रहे लेकिन कोई...