उन्नाव, दिसम्बर 11 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर कलागांव में गुरुवार को एक निजी क्लीनिक पर इलाज के दौरान 70 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इंजेक्शन लगते ही अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पोस्टमार्टम व कार्रवाई की बात पर परिवार पीछे हट गया और शव लेकर गांव लौट गया। आसीवन के खरगौरा गांव निवासी मितीलाल की पत्नी छेदाना पिछले दो दिनों से सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित थीं। गुरुवार को परिजन उनका इलाज कराने मिर्जापुरकलां गांव स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां गए। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन लगाया और कुछ ही मिनटों में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने क्लीनिक में हंगामा करना शुरू कर दिया।...