मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। होमी भाभा कैंसर अस्पताल और एसकेएमसीएच की तरफ से सोमवार को मेडिकल के लेक्चर थियेटर में एंटीबायोटिक दवाओं के बेअसर होने पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आईजीआईएमएस की माइक्रोबायोलॉजी की अध्यक्ष डॉ. नम्रता ने दवाओं के रेसिस्टेंस पर व्याख्यान के दौरान कहा कि एंटीबायेाटिक दवाओं के बेअसर होने की जांच में लैबोरेट्री की भूमिका अहम है। आज इंजेक्शन युक्त चिकन-मटन का सेवन लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है। पशुओं को भी बेवजह कोई इंजेक्शन नहीं दिया जाना चाहिए। एसकेएमसीएच की प्राचार्य प्रो. डॉ. आभा रानी सिन्हा ने कहा कि एंटी बायोटिक के लगातार दुरुपयोग से ये कारगर नहीं रहती हैं। डोज से कम खाने पर भी उसका असर नहीं होता है। सेमिनार का संचालन होमी भाभा कैंसर अस्पताल की माइक्रोबायोलॉजी की प्रभारी डॉ. प्रीति चौ...