एटा, सितम्बर 27 -- शनिवार दोपहर को अपंजीकृत क्लीनिक में इंजेक्शन का डबल डोज देने से पूर्व सभासद महेश चंद्र की मौत हो गई। मौत होने के बाद गुस्सायें परिजनों ने अपंजीकृत क्लीनिक में चिकित्सक को मारपीट कर दी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। कस्बा में मोहल्ला नेपाली निवासी अभिषेक बाल्मीकि ने बताया है कि शनिवार दोपहर में अपने पिता 55 वर्षीय पिता पूर्व सभासद महेश चंद्र बाल्मीकि पुत्र हर प्रसाद को उपचार के लिए अंपजीकृत क्लीनिक संचालक सानू के यहां भर्ती कराया था। जहां गलत इंजेक्शन देने से महेश चंद्र के दिक्कत हुई। मरीज की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने दूसरा इंजेक्शन जैसे ही लगाया। इंजेक्शन लगाने के बाद 3.30 बजे के करीब महेश चंद्र वाल्मीकि पूर्व सभासद ने क्लीनिक में ही दम तोड़ दिया। जैसे ही परिजनों ने पूर्व सभासद की गलत इंजेक्शन लगाने की सूचना मोहल...