अयोध्या, दिसम्बर 17 -- अयोध्या, संवाददाता। कोतवाली अयोध्या के रानोपाली चौकी क्षेत्र स्थित निर्मला हास्पिटल में उपचार के दौरान महिला को इंजेक्शन की ओवरडोज देने की वजह से मौत का आरोप लगा है। परिजनों ने निर्मला हास्पिटल पहुंचकर घटना के प्रति विरोध जताया। पुलिस ने पहुंचकर लिखित शिकायत लेते हुए कार्रवाई का अश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया। परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायती पत्र सीएमओ को भी दिया है। आरोप है कि इंजेक्शन की ओवर डोज के बाद महिला की हालत गम्भीर होने पर उसे अस्पताल ने लखनऊ रेफर कर दिया था। लखनऊ में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सीएमओ ने कड़ी कार्रवाई का अश्वासन दिया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है। हलकारा का पुरवा निवासी सुनील कौशल ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि मरीज सरोज कौशल (50) का इलाज स...