आगरा, जून 28 -- सोरों में आसरा योजना की टंकी जिस प्रोजेक्ट मैनेजर और इंजीनियर की देखरेख में बनी वह बर्खास्त और रिटायर्ड हो चुके हैं। इंजीनियर नियुक्ति मामले में जांच के बाद बर्खास्त हो चुका है। जबकि प्रोजेक्ट मैनेजर रिटायर हो चुका है। दर्ज रिपोर्ट में ठेकेदार समेत तीनों को आरोपी बनाया गया है। रिपोर्ट से स्पष्ट है कि, आवासीय योजना के काम में शामिल टंकी निर्माण कराने में तीनों लोग कमिश्नर और डीएम के आदेशों को दरकिनार करते रहे। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से निरंतर आदेश-निर्देश दिए जाते रहे। सोरों के बदरिया में आसरा आवासीय परिसर में 25 जून की रात को भरभराकर गिरी टंकी के निर्माण में जमकर भ्रष्टचार और लापरवाही करने वाले परियोजना प्रबन्धक गिरीश कुमार शर्मा सरकारी सेवा से सेवानिवृत करीब पांच साल पहले हो चुका है। जबकि स्थानिय अभियंता विशेष कु...