रामपुर, दिसम्बर 30 -- राष्ट्रीय टेनिस बॉल किकेट के खिलाड़ी इंजी. हर्षित सक्सेना ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की। हर्षित ने बताया कि भेंट के दौरान खेल जगत से जुड़े विभिन्न बिषयों सहित देश में टेनिस बॉल क्रिकेट खेल को आगे बढ़ाने, युवाओं को खेलों से जोड़ने एवं खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा हुई। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने खिलाड़ी इंजी. हर्षित सक्सेना का उत्सावर्धन करते हुए हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विशाल रस्तौगी, मानस श्रीवास्तव, पारस रस्तौगी ,क्रिश रस्तौगी आदि उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...