अररिया, अगस्त 19 -- अररिया। निज संवाददाता युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अफताबुर रहमान ने युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव इंजीनियर सावन सागर को दोबारा जिला युवा कांग्रेस का महासचिव मनोनीत किया है। इसके लिए युवा कांग्रेस के नव मनोनीत जिला महासचिव इंजीनियर सावन सागर ने युवा जिलाध्यक्ष अफताबुर रहमान के प्रति आधार प्रकट किया है। साथ ही कहा है कि युवा कांग्रेस के जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उन्हें जिला युवा कांग्रेस का महासचिव मनोनीत किया है उस दिशा में वे रचनात्मक सहयोग देकर संगठन को मजबूती प्रदान करेगें और राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का काम करेगें। इंजीनियर सावन सागर को जिला युवा महासचिव बनाए जाने पर जिलाध्यक्ष शाद अहमद, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा,पूर्व उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद साह,तसद्दूक खान, करण कुमार पप्पू, संजीव शेखर, इर...