ललितपुर, दिसम्बर 20 -- ललितपुर। बहनोई की डिग्री और पहचान के सहारे फर्जी कार्डियोलाजिस्ट बन हजारों लोगों का इलाज करने वाले अभिनव सिंह की कस्टडी रिमांड को न्यायालय ने चौदह दिनों के लिए बढ़ा दिया। अब आगामी 01 जनवरी 2026 को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। तब तक आरोपित को जेल में रहना होगा। शुक्रवार को पुलिस के जांच अधिकारी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में कस्टडी रिमाण्ड बढ़ाने का अनुरोध किया। विवेचक की ओर से अदालत में अभिनव सिंह के फर्जीवाड़े से संबंधित कई महत्वपूर्ण अभिलेखीय साक्ष्य रखे। जिसमें विभिन्न शैक्षणिक अभिलेख, सर्विस से संबंधित दस्तावेज और चार आधार कार्ड भी शामिल हैं। जिनको इंजीनयर अभिनव सिंह ने चोला बदलकर डॉ. राजीव गुप्ता बनने के लिए कूटरचित तरीके से तैयार कराए थे। विवेचक की ओर से बहनोई के मूल दस्तावेज के सम्बन्ध में भी साक्ष्य ...