कोडरमा, मई 31 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड की अपग्रेड प्लस टू हाईस्कूल मसमोहना की छात्रा मुस्कान कुमारी को विज्ञान संकाय में राज्यभर में आठवां स्थान मिला है। बातचीत के दौरान मुस्कान ने बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती है। शनिवार को इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित होने के बाद परिजनों के अलावा गांव-समाज में होनहार बेटी की मेहनत पर सभी नाज कर रहे हैं। मुस्कान के पिता कामदेव सिंह ने बताया कि सीमित संसाधन में रहकर बड़ी सफलता हासिल करना बहुत ही बड़ी बात है। मुस्कान कुमारी को कुल 469 अंक मिले हैं। बातचीत के दौरान मुस्कान कुमारी ने बताया कि उसने झुमरी तिलैया में एक कोचिंग से तैयारी की थी। मुस्कान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, आकाश सर, रंजीत सर, बालदेव सर, रोहित सर को दिया है। उसकी इच्छा बीएससी करने की है।

हिंदी हिन्दु...