गढ़वा, मई 28 -- गढ़वा। मैट्रिक की परीक्षा में राज्य स्तर पर टॉप 10 में जगह बनाने वाले सरस्वती विद्या मंदिर नगर ऊंटारी के छात्र आशुतोष कुमार ने 500 में 483 अंक हासिल किया है। आशुतोष के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने कहा कि उसके पिताजी ऑटो बस ड्राइवर हैं। वह अपने पिताजी को काफी मेहनत करते हुए देखा है। वह पिताजी के मेहनत को देखते हुए उसने पढ़ाई किया है। उसका परिणाम है कि वह राज्य में उसने स्थान बनाने में कामयाब रहा है। आशुतोष ने कहा कि वह एक सफल इंजीनियर बनकर देश सेवा करना है। आगे वह आईआईटी की तैयारी करेगा ताकि उसे परीक्षा में सफलता मिले। वह आईआईटी कर एक सफल इंजीनियर बनना चाहता है। वर्तमान में वह सीबीटी की तैयारी कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...