बहराइच, जून 23 -- बहराइच, संवाददाता। इंजीनियर बताकर युवक ने सगाई कर ली। दहेज में 15 लाख मांगे। लड़की वालों में जब युवक के चरित्र का सत्यापन किया तो वह अपराधिक प्रवृति का वयक्ति निकला। डीएम ने उसे जिला बदर भी कर रखा था। इसे सुनकर लड़की पक्ष वालों के होश उड़ गए शादी से इनकार कर दिया। अब युवक शादी करने के लिए धमकी दे रहा है । पुलिस ने युवक को नामजद कर धमकी, आईटी एक्ट, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। विशेश्वरगंज थाने के एक गांव निवासी ने अपनी बेटी की शादी गोंडा जिले के कटरा थाने के कमालपुर गांव में तय की थी। युवक ने अपने आप को इंजीनियर बताया था। 20 अप्रैल को सगाई भी कर दी गई। जिसमें वधू पक्ष का लगभग दो लाख रूपये खर्च हुए। सगाई के बाद युवक ने वधू पक्ष से दहेज में 15 लाख रूपये मांगने शुरू किए। इसी दौरान वधू पक्ष को भनक लगी कि युव...