नई दिल्ली, जून 24 -- यूपी के बहराइच जिले में इंजीनियर बताकर युवक ने सगाई कर ली। दहेज में 15 लाख मांगे। लड़की वालों में जब युवक के चरित्र का सत्यापन किया तो वह अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति निकला। डीएम ने उसे जिला बदर भी कर रखा था। इसे सुनकर लड़की पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। अब युवक शादी करने के लिए हत्या की धमकी दे रहा है। पुलिस ने युवक को नामजद कर धमकी, आईटी एक्ट, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। विशेश्वरगंज थाने के एक गांव निवासी ने अपनी बेटी की शादी गोंडा के कटरा थाने के कमालपुर गांव में तय की थी। युवक ने खुद को इंजीनियर बताया था। 20 अप्रैल को सगाई भी कर दी गई जिसमें वधू पक्ष का लगभग दो लाख रुपये खर्च हुए। सगाई के बाद युवक ने वधू पक्ष से दहेज में 15 लाख रुपये मांगने शुरू किए। इसी दौरान वधू पक्ष को भनक लगी कि युवक इंजीनियर...