पाकुड़, सितम्बर 21 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। रेलवे कॉलोनी पाकुड़ में महिला बल के लिए बन रही आरपीएफ बैरक भवन निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। संवेदक ने भवन निर्माण के लिए करीब नौ माह पूर्व ही सेंटरिंग किया था, परंतु भवन की ढलाई आज तक नहीं हो सकी। भवन निर्माण कार्य में लापरवाही को लेकर सेक्शन इंजीनियर द्वारा काम को रोकवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार पाकुड़ रेलवे कॉलोनी में आरपीएफ के महिला बल के लिए बैरक का निर्माण किया जाना है। निर्माण कार्य का जिम्मा सूरज इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड नामक कंपनी को मिला है। भवन का निर्माण करीब 25 लाख की लागत से होना है, जिसे नवंबर माह में पूरा किया जाना था। कंपनी के संवेदक ने कार्य का आवंटन मिलने के बाद निर्माण कार्य समय पर शुरू भी किया। लिंटन लेवल तक कार्य पूरा भी ...