सासाराम, नवम्बर 21 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के करगहर मोड़ के समीप असामाजिक तत्वों ने एक इंजीनियर के वाहन से दो लैपटॉप, सात महंगी घड़ियां व कैश की चोरी कर ली। इंजीनियर बंगलोर में कार्यरत हैं। वे वाराणसी से बंदे भारत एक्सप्रेस से सासाराम रेलवे स्टेशन पर उतरे थे व दोस्त के फॉर्चूनर कार से गांव लौट रहे थे। सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाद में बैग समेत लैपटॉप व मोबाइल बरामद किया गया। बताया जाता है कि इंजीनियर की कार स्टेशन से जैसे ही पोस्ट ऑफिस चौक पास पहुंची कि असामाजिक तत्वों ने कार की ओर इशारा करते हुए कहा कि मोबिल गिर रहा है। लेकिन, इंजीनियर के दोस्त ने कार नहीं रोकी और चलाते रहे। कलेक्ट्रेट के सामने रौजा मोड़ के समीप दूसरे युवक द्वारा पुन: यही बात दुहरायी गयी। कचहरी पेट्रोल पंप के समीप तीसरे युवक द्वा...