लखनऊ, जुलाई 31 -- पारा के हंसखेड़ा में नीम करौली दर्शन करने गए इंजीनियर के घर को निशाना बनाकर चोरों ने 20 लाख रुपये के जेवर व 1.10 लाख रुपये पार कर दिए। सीसीटीवी में चार नकाबपोश कैद हुए हैं। कुवैत की अल खलीज कंपनी में इंजीनियर परसादी खेड़ा तिरुपति कॉलोनी निवासी मनीष कुछ समय पहले ही घर आए थे। 26 जुलाई को परिवार के साथ नीम करोली गए थे। 27 जुलाई रात दो बजे बाइक से नकाबपोश चार बदमाश आए। गेट का ताला खोलकर भीतर घुसे और चोरी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...