रुद्रपुर, अप्रैल 30 -- रुद्रपुर। बीते सोमवार देर रात आवास विकास स्थित एक इंजीनियर के दफ्तर से 1.14 लाख रुपये नकदी समेत अन्य सामान चोरी हो गया था। मंगलवार को पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। प्रीत विहार वार्ड 25 निवासी मो. आसिफ पुत्र तारिक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनका आवास विकास में इंजीनियरिंग दफ्तर एंड डिजाइनिंग मैनेजमेंट नाम से निजी ऑफिस है। बीते सोमवार को वह शाम को ऑफिस बंद कर चले गए थे। मंगलवार सुबह उनको सूचना मिली कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ है। आरोप है कि चोर उनके ऑफिस में रखे 1.4 लाख रुपये नकदी, लैपटॉप, प्रिंटर, टीवी आदि सामान चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...