देवघर, दिसम्बर 7 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के कालीराखा स्थित सदर अस्पताल रोड, हरिसरनम कुटिया के समीप रहने वाले ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता अमरेन्द्र भारती के आवासीय घर में चोरों ने धावा बोलकर नकदी और स्वर्ण आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी संख्या 539/2025 दर्ज की गई है। अमरेन्द्र भारती द्वारा थाना में दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार उनका घर घटना के समय सुनसान था, जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ दिया। इसके बाद चोरों ने घर में रखे गोदरेज के लाकर को तोड़कर लगभग Rs.1,10,000 (एक लाख दस हजार रुपये) नकद और दो कान के स्वर्ण आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित के अनुसार घटना 04 दिसंबर 2025 की रात्रि में घटित हुई। उन्होने बताया कि हरिसरनम कुटिया के आसपास असामाजिक तत्वों की गतिविधियां...