उरई, मई 10 -- उरई। शहर की कालपी रोड स्थित रामेश्वर नगर कॉलोनी में रहने वाले मऊरानीपुर हिंदुस्तान युनिलीवर में तैनात इंजीनियर के घर गुरुवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था जिसका फायदा उठाते हुए चोर कमरों में घुस गए और अलमारी व बक्सों को खोलकर लाखों की कीमत के जेवरात और नगदी पार कर दी। इंजीनियर के घर हुई चोरी तकरीबन 40 लाख की बताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामेश्वर नगर कॉलोनी निवासी पंकज पाल मऊरानीपुर स्थित हिंदुस्तान यूनीलीवर में इंजीनियर हैं। उरई स्थित मकान में उनके पिता हरिभान सिंह मां रेखा व दो किराएदार रहते हैं जबकि छोटा भाई अमन फरीदाबाद में रहकर पढ़ाई करता है । कुछ दिन पहले हरिभान सिंह की तबीयत बिगड़ने पर वह पत्नी सहित अमन के पास ...