फरीदाबाद, दिसम्बर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठग ने इंजीनियर के क्रेडिट कार्ड से करीब पौने पांच लाख रुपये की खरीदारी कर ली। बुधवार को साइबर अपराध थाना पुलिस ने पीड़ित इंजीनियर की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ साइबर ठगी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-16 निवासी पीड़ित व्यक्ति एक फैक्टरी में क्वालिटी इंजीनियर हैं। चार दिसंबर को उनके पास एक अज्ञात शख्स का फोन आया। उसने अपने आपको बैंककर्मी बताया। उसने उनसे कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड समाप्त हो गया है। इसे अपडेट(नवीनीकरण) करना होगा। उन्होंने पीड़ित को अपनी बातों में उलझाकर मोबाइल हैक कर क्रेडिट कार्ड से चार लाख 72 हजार 571 रुपये की खरीदारी कर ली। पीड़ित ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बुधवार को उपरोक्त पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लि...