बुलंदशहर, मार्च 13 -- सिकंदराबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र की हीरा कॉलोनी निवासी कार सवार इंजीनियर की सड़क हादसे में गुरुग्राम में मौत हो गई। इंजीनियर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद इंजीनियर का शव सिकंदराबाद पहुंचा, जहां उसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। तहसील क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी डॉ चंद्रभान सिंह भाटी अपने परिवार के साथ नगर की हीरा कॉलोनी में रहते हैं उनका बड़ा पुत्र प्रवीन भाटी उर्फ प्रिंस गुरुग्राम आईटी कंपनी में नौकरी करता था और वही फ्लैट में रहता था। बताया जाता है कि प्रवीन मंगलवार की तड़के कार से अपने साथियों के साथ फ्लैट के लिए लौट रहा था। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें कार सवार प्रवीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूच...