अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जवां थाना क्षेत्र के एक इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके से उसकी बाइक मिली है। आरोप है कि दो लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे। उनके फोन बंद हैं। पुलिस इसे सड़क हादसा बता रही है। लेकिन, परिजन ने घटना को संदिग्ध बताया है। जवां क्षेत्र के साथा निवासी 20 वर्षीय संदीप कुमार एक सीमेंट फैक्ट्री में इंजीनियर हैं। शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे दो दोस्त काम की कहकर संदीप को बुलाकर ले गए थे। कहा था कि उन्होंने अपनी बाइक पास में खड़ी कर रखी है। इसके बादल संदीप की बुलट पर तीनों चले गए। रात साढ़े नौ बजे परिजनों को सूचना मिली कि संदीप बुलंदशहर के छतारी क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में लाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर दोनों दोस्त नहीं मिले। सं...