रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- रुद्रपुर। गुरुवार रात सड़क हादसे में हुई सर्विस इंजीनियर की मौत के मामले में भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, रामचंद्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी थाना कीर्तिनगर जिला टिहरी गढ़वाल ने बताया कि गुरुवार शाम उनका भाई आलेन्द्र सिंह बिष्ट अपनी ड्यूटी से अटरिया मोड़ से अपने कमरे पर जा रहा था। तभी दूसरी ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनके भाई को टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनके भाई की मौत हो गई। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाइक चालक पुलिस हिरासत में है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...