नोएडा, जनवरी 19 -- Noida Engineer Death News: दिल्ली NCR के नोएडा सेक्टर-150 में निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में बने गड्डे में एक इंजीनियर की डूबने से मौत होने के बाद नोएडा प्राधिकरण जागा है। घटना सामने आने के बाद दण्डात्मक कार्रवाई के साथ-साथ जांच और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं। ताजा मामले में- निर्माणाधीन साइट, गड्डों और नालों का निरीक्षण करने के लिए 8 टीमों का गठन किया गया है। इन्हें 3 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने का अल्टीमेटम दिया गया है।सुरक्षा दीवार और कारण बताओ नोटिस इसके अलावा आदेश में खतरनाक स्थानों पर रिफ्लेक्टर लगाने के और सुरक्षा दीवार बनाने की बात कही गई है। इसके साथ ही, वर्क सर्किल के वरिष्ठ प्रबंधक को शपथ पत्र देना होगा कि क्षेत्र में ऐसी कोई जगह नहीं है। इससे पहले प्राधिकरण सीईओ द्वारा सेक्टर...