मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम के इंजीनियर की मौजूदगी में शनिवार को दो सड़कों की ढलाई शुरू हुई। इनमें वार्ड 31 के सिद्धार्थपुरम मोहल्ले की लेन नंबर एक में ढलाई का काम पूरा हो गया। दूसरी ओर, वार्ड 31 व 32 से जुड़े रतवारा रोड में ढलाई का काम जारी है। आनंदमार्ग से रतवारा को जोड़ने वाली यह सड़क करीब 300 मीटर लंबी है। ढलाई के दौरान वार्ड पार्षद रूपम कुमारी, आरती राज, समाजसेवी जीवेश कुमार, जेई लालबाबू प्रसाद व अन्य मौजूद रहे। दरअसल, निगम के प्रावधान के तहत ढलाई के पहले कार्यपालक अभियंता या अन्य अभियंताओं की मौजूदगी अनिवार्य की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...