लातेहार, दिसम्बर 27 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के चमरडीहा- लंका- मंगरा तक सड़क के गार्डवाल का निर्माण इंजीनियर की गैर मौजूदगी में किये जाने की सूचना मिली है। नियमित रूप से इंजीनियर के नहीं रहने से कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है। खबरों के अनुसार अभी उक्त सड़क निर्माण के पुलिया, कलवर्ट और गार्डवाल का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य के दौरान इंजीनियर मौजूद नही रहते हैं। उनकी बिना मौजूदगी में ठीकेदार के कर्मचारियों के द्वारा अपने ढंग से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बता दे कि पिछले दिन उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल ने निरीक्षण कर ठीक ढंग से सड़क के गार्डवॉल का निर्माण नही होने पर नाराजगी जताई थी। उस समय कार्य के इंजीनियर मौजूद नही थे। उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि इंजीनियर के कार्य स्थल पर नही रहने से मनमानी ढंग से घटिया कार्य क...