छपरा, दिसम्बर 28 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। जनता बाजार थाना क्षेत्र के कटेया गांव में शनिवार की रात अपराधियों द्वारा बिजली विभाग के एक इंजीनियर से हथियार के बल पर बाइक छीनने की घटना की पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित इंजीनियर नंदन प्रसाद कटेया गांव के निवासी हैं और इसुआपुर में अडानी ग्रुप की ओर से बिजली विभाग में कार्यरत हैं। जनता बाजार थानाध्यक्ष जयहिंद यादव ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित इंजीनियर से पूरी जानकारी ली। आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। मालूम हो कि शनिवार की देर शाम करीब सात बजे इंजीनियर नंदन प्रसाद अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। बदमाशों ...