बहराइच, जून 18 -- बहराइच,संवाददाता। आजमगढ़ में सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को डंडे पीटने के मामले को लेकर जिले के सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर धरना देकर विरोध जताया। कहा कि आरोपित पर कार्रवाई न होने तक उन लोगों को विरोध जारी रहेगा। गुरुवार को लखनऊ सिंचाई भवन के समक्ष इंजीनियर प्रदर्शन कर विरोध करेंगे। उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इंजीनियर आशीष ने कहा कि आजमगढ़ डीएम की ओर से अधिशाशी अभियंता को अपने कार्यालय में बुलाकर डंडा से पिटाई की गई है। यह अमानीय कृत्य है। इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। ऐसे अधिकारी सरकार की छवि का धूमिल कर रहे हैं। इन पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी, वे लोग चुप नहीं बैठेंगे। कहा कि गुरुवार को सभी सिंचाई कर्मचारी लखनऊ कूच कर सिंचाई भवन के समक्ष प्रदर्शन...