नोएडा, जनवरी 21 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-61 निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मोबाइल फोन हैक कर बैंक खाते से 3.17 लाख रुपये निकाल लिए गए। जालसाजों ने गुजरात के सूरत निवासी व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड में 13 जनवरी को रकम ट्रांसफर कराई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शताब्दी विहार निवासी प्रेम रंजन ने पुलिस को बताया कि वह आईटी कंपनी में इंजीनियर हैं। उनके मोबाइल पर 13 जनवरी को एक मैसेज आया। उसमें वाहन का चालन होने की जानकारी थी। चालान को जमा करने के लिए एक लिंक भी साझा किया गया था। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो कुछ समय बाद मोबाइल फोन हैक हो गया। जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक उनके बैंक के खाते से 3,17,500 रुपये निकल चुके थे। उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। शुरुआती जांच ...