नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को बहुचर्चित अंकित चौहान हत्याकांड में दो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। दोनों को अदालत ने 20 सितंबर को दोषी करार दिया था। सॉफ्टवेयर इंजीनियर चौहान की नोएडा में फॉर्च्यूनर कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अदालत ने आरोपी शशांक जादोन और मनोज कुमार को दोषी ठहराते हुए क्रमशः 70 हजार और 50 हजार रुपए के जुर्माने के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोनों को अदालत ने 20 सितंबर को दोषी करार दिया था। यह मामला 13 अप्रैल 2015 का है। नोएडा के सेक्टर-76 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित चौहान की फॉर्च्यूनर कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मामला उत्तर प्रदेश पुलिस से हटाकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई को सौंपा गया। सीबीआई ने 14 ...