लखनऊ, अप्रैल 13 -- लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इन्जीनियर्स संघ ने प्रमुख अभियंता विकास को पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना, आगणन प्रेषण का एक वर्ष का रोस्टर जारी करने की मांग की है। इंजीनियर्स संघ उप्र के अध्यक्ष इं. एनडी द्विवेदी ने कहा है कि समय से रोस्टर जारी न होन से पूरे साल अफरातफरी रहती है। वित्तीय वर्ष समाप्ति के अंतिम माहों में अचानक काम का दबाव बढ़ जाता है, काम न हो पाने के कारण बजट सर्मपण करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...