टिहरी, मई 3 -- उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग के अधिवेशन में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। कहा कि कर्मियों को 10 वर्ष की सेवा पर तत्काल एसीपी का लाभ देने से से लेकर पदोन्नति समेत अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए मिलकर प्रयास किया जाएगा। बावजूद मांगें पूरी न होने पर सभी के सहयोग से संघर्ष भी किया जाएगा। लोनिवि के निरीक्षण भवन में प्रांतीय कार्यकारिणी के मंडल अध्यक्ष विवेक पुरोहित,उपाध्यक्ष दिनेश बर्मन, सचिव इंजीनियर मोनिश बावरा की उपस्थित में आयोजित अधिवेशन में संघ की लंबित समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई। इसके बाद कार्यकारिणी का गठन करते हुए राजेश रावत अध्यक्ष, प्रवेश सेमवाल को निर्विरोध सचिव चुना गया। निर्वाचित पदाधिकारियों का संघ के सदस्यों ने स्वागत करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव...