लखनऊ, जुलाई 20 -- ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने रविवार को संघीय परिषद की बैठक में कहा कि अगर यूपी और महाराष्ट्र में बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया नहीं रोकी गई तो बिजली कर्मचारी देशव्यापी आंदोलन करेंगे। राजधानी लखनऊ में हुई बैठक में संघीय परिषद ने केंद्र और प्रदेश की सरकारों से अपील की कि वे ऊर्जा क्षेत्र का निजीकरण न करें। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघीय परिषद ने कहा कि यूपी और महाराष्ट्र के बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं के साथ देश भर के बिजलीकर्मी आंदोलन में हिस्सा लेंगे। संगठन ने कहा कि ओडिशा में निजीकरण का प्रयोग तीन बार विफल हो चुका है। अब फिर वहां के नियामक आयोग ने निजी कंपनियों को नोटिस जारी करके जनहित के मुद्दों पर जनसुनवाई के आदेश दिए हैं। निजीकरण की पूरी प्रक्...