मुजफ्फर नगर, सितम्बर 17 -- इंजीनियर्स क्लब मुजफ्फरनगर द्वारा भारत रत्न इंजीनियर मोक्ष गुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन पर इंजीनियर्स डे पर स्थानीय लिंक रोड स्थित न्यू दावत पार्टी में सोमवार की देर सांय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री उप्र के विद्युत राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर की उपस्थिति में विभिन्न विभाग के इंजीनियर्स एवं उनके परिजनों द्वारा 125 यूनिट रक्तदान भी किया गया l सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्युत विभाग के सेवानिवृत्ति मुख्य अभियंता इंजी लोकेश चंद्रा, इंजी ओमपाल सिंह तोमर रहे । अति विशिष्ट अतिथि इंजी. आरके सिंह, इंजी. अरविंद गौतम अनिल कुमार राणा, अभिषेक सिंह रहे । सर्वप्रथम विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया । वरिष्...