दरभंगा, मई 17 -- गौड़ाबौराम। पश्चिमी कोसी तटबंध अवर प्रमंडल जमालपुर के इंजीनियरों पर हमला करने वाले बदमाशों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने शनिवार को कई ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस के अनुसार इंजीनियरों पर हमला करने वाले बालू माफिया मुरारी यादव तथा उसके सहयोगियों के नीमा गांव स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। हालांकि बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। मालूम हो कि गत गुरुवार को पश्चिमी कोसी तटबंध के 30.105 किमी बिंदु पर तटबंध का सुदृढ़ीकरण कार्य करा रहे दो इंजीनियरों पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया था। हमलावरों ने कनीय अभियंता मनोज कुमार का मोबाइल फोन भी छीन लिया। कनीय अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि पश्चिमी कोसी तटबंध अवर प्रमंडल जमालपुर के अधीन 30.105 किमी बिंदु पर वे तटबंध सुदृढ़ीकरण का काम करा रहे थे कि बालू माफिया मुरारी यादव के नेतृत्व तीन-चा...