बदायूं, सितम्बर 17 -- इंजीनियर्स-डे के उपलक्ष्य में पीडब्ल्यूडी प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में इंजीनियरों, पुलिस कर्मियों, ठेकेदारों एवं राजकीय जीटीआई के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। रक्तदाओं की लोगों ने प्रशंसा की। शिविर में कुल 131 यूनिट एकत्र हुआ। रक्तदान शिविर का फीता काटकर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष रवि कुमार, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ संरक्षक एके मिश्रा, अध्यक्ष अजय गंगवार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। एसएसपी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एडीएम प्रशासन ने इंजीनियरों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की। शिविर में रक्त एकत्र करने बरेली आईएमए ब्लड बैंक एवं बदायूं चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम पहुंची थी। शिविर में पीडब्ल्यूडी, ब...