लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, संवाददाता। रायबरेली रोड, उतरेठिया स्थित सिंचाई विभाग के वाल्मी भवन में बुधवार को सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ वाल्मी शाखा की बैठक हुई। शाखा अध्यक्ष संदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सिंचाई विभाग के अवर अभियंताओं के लंबित मामलों, 4800 ग्रेड पे, पुरानी पेंशन योजना, मोटरसाइकिल भत्ता समेत की कई मांगों पर चर्चा हुई। इस मौके पर सिंचाई विभाग वाल्मी शाखा के शाखा सचिव राजेश कुमार, पवन मिश्रा, राम बहादुर, अजय श्रीवास्तव, रवि प्रकाश, अंबरीश द्विवेदी समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...