पटना, जून 28 -- बिहार अभियंत्रण सेवा संघ (बेसा) ने ऐतिहासिक रूप से भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंताओं को कार्यपालक अभियंता के रूप में पदोन्नत किए जाने पर सरकार के प्रति आभार जताया है। संघ के महासचिव राकेश कुमार ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि 18 फरवरी 2025 को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के साथ हुई बैठक में कई बिंदुओं पर सहमति बनी थी। इसमें एक यह भी था कि खाली पदों पर नियमों को शिथिल करते हुए अभियंताओं को पदोन्नति दी जाए। सरकार ने संघ की मांग को पूरा कर दिया है। लेकिन इनको दीर्घावधि का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि ये गुणवत्तापूर्ण काम कर सकें। सीधी भर्ती वाले सहायक अभियंताओं का पदनाम सहायक कार्यपालक अभियंता किया जाना चाहिए जो संघ की पुरानी मांग है। मुख्य अभियंता को केंद्रीय वेतनमान दिया जाए। इंजीनियरों को विधि-व्यवस्था के ...