लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम व इंडियन इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (आईईईएमए) के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को गोयल चौराहा अलीगंज वर्कशाप में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत पर कार्यशाला आयोजित की। इस अवसर पर पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष गोयल ने अभियंताओं को नई तकनीक की जानकारी दी। इस दौरान आईईईएमए के विशेषज्ञों ने ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत से पूर्व परीक्षण, मूल कारण की पहचान एवं क्षति के आकलन, मरम्मत के दौरान ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बिंदुओं तथा मरम्मत कार्य के बाद गुणवत्ता सुनिश्चितता, परीक्षण, अनुपालन एवं नवीन परीक्षण मानकों के पालन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...