पटना, सितम्बर 6 -- बिहार अभियंत्रण सेवा संघ (बेसा) ने कार्यहित और पीड़ित अभियंताओं के हित में विभागों में लंबित विभागीय कार्रवाई के मामलों की समीक्षा कर शीघ्र निष्पादन का अनुरोध किया है। संघ के महासचिव राकेश कुमार ने सभी कार्य विभागों के प्रमुखों को पत्र लिखकर कहा है कि लंबी अवधि से निलंबित अभियंताओं की समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए उनके निलंबन मुक्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। सरकारी सेवकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का कालबद्ध निष्पादन करने व उसे ससमय तार्किक परिणति तक पहुंचाने को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से निर्देश तय है। इसके तहत कर्मियों को एक साल से अधिक निलंबन का प्रावधान नहीं है। हर तीन महीने पर इसकी समीक्षा की जानी चाहिए। आरोप गंभीर रहने पर ही निलंबन बरकरार रखा जाए वरना सरकारी सेवक को निलंबनमुक्त कर ऐसे प...