अल्मोड़ा, मई 3 -- जिले के स्कली बच्चों को इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए पेस अकादमी की ओर से निशुल्क कोचिंग दी जानी है। शनिवार को निशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। शनिवार को उदय शंकर नृत्य अकादमी फलसीमा निशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्रधानाचार्यों व पेस अकादमी के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। स्कूलों में इस योजना को बेहतर तरीके से संचालन पर चर्चा की। कार्यक्रम में पहुंचे डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि यह पहल जिले के स्कूली बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व प्रधानाचार्यों से बच्चों के समुचित रूप से इस पहल का लाभ दिलाने को कहा। वहीं, स्कूलों बच्चो...