दुमका, सितम्बर 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। कन्वेंशन सेंटर दुमका में 58वां अभियंता दिवस समारोह दिवस मनाया गया। समारोह की शुरुआत पथ निर्माण विभाग परिसर में स्थित डॉक्टर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सहायक उद्योग निदेशक इंजीनियर सुधीर कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व कार्यपालक अभियंता राणा बिजय शंकर सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार टुडु ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सहायक उद्योग निदेशक इंजीनियर सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि विश्वेश्वरैया भारत के माने हुए सफल इंजीनियर थे। कहा कि इंजीनियर देश को समृद्ध और विकसित बनाने में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत इंजीनियरिंग व आईटी के क्षेत्र में दुनिया का अग्रणी देश...