मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बिहार इंजीनियरिंग विवि की ओर से पहली बार आयोजित हो रही पीएचडी प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी को होगी। परीक्षा आर्यभट्ट नॉलेज विवि के प्रशासनिक भवन में होगी। विवि की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा में 39 छात्र शामिल होंगे। इसमें सिविल इंजीनियरिंग से 20, कंप्यूटर इंजीनियरिंग से तीन, इंलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से आठ, इलेक्ट्रिानिक्स एंड कम्युनिकेशन से चार और मैकेनिकल इंजीनियरिंग से चार छात्र शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...