चंदौली, मार्च 10 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में सीबीआई की धमक से रेल प्रशासन ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। मंडल कार्यालय में वर्षो से जमे अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच कर तबादले की कारवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में बीते शनिवार की देर रात इंजीनियरिंग विभाग के चार रेल कर्मियों का तबादला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि स्थानांतरण का सिलसिला अभी जारी रह सकता है। इससे अधिकारियों और कर्मचारियों की बेचैनी बढ़ गई है। इससे पहले बीते शुक्रवार को पीडीडीयू रेल मंडल के 14 और पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर जोन कार्यालय से 14 अफसरों को हटाया जा चुका है। भारतीय रेलवे में पेपर लीक के मामले में अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई पीडीडीयू रेल मंडल में बीते 3 मार्च की रात हुई। इसमें दो अधिकारी सहित 26 रेलकर्मियों को सीबीआई की टीम साक्ष्य के साथ दबो...