गिरडीह, फरवरी 16 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी ग्राम में एक व्यवसाई ने रविवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोडरमा जिला के चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी निवासी मंटू पंडित पिता स्व. काली पंडित अपनी 10 वर्षीय बेटी तथा एक मिस्त्री रवि पासवान के साथ 2017 से करिहारी निवासी पोखन महतो के घर में रहकर मंटू बेलचा ड्रिल रड नामक इंजीनियरिंग वर्कशॉप चला रहा था। इसी क्रम में रविवार सुबह हर रोज की तरह सुबह उठने के बाद इधर-उधर घूमा तथा लोगों से मिलने के बाद कुछ वर्कशॉप का भी काम कर अपने स्टाफ डोमचांच निवासी रवि पासवान को कुछ काम को लेकर गिरिडीह भेज दिया। इसके बाद बेटी को इधर-उधर खेलते पतली रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर झूल गया। जिसकी जानकारी तब हुई जब कोई व्यक्ति काम लेकर अंदर गया त...