बिजनौर, सितम्बर 16 -- चांदपुर। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को इंजीनियरिंग दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक डॉ. नीलेंद्र बादल ने एम. विश्वेश्वरैया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। यह विशेष सत्र सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. शगुन पांडे के समन्वय में, निकेतन सिविल इंजीनियरिंग फ़ोरम तथा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तत्वावधान में, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिजनौर के सहयोग से आयोजित किया गया। निदेशक व कुलसचिव नरेश कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम तकनीकी शिक्षा को व्यवहारिकता से जोड़ने में सहायक होते हैं और छात्रों को वास्तविक समस्याओं के समाधान हेतु तैयार करते हैं। इस अवसर पर डॉ. परितोष शर्मा, डॉ. हेमंत चौहान, संतोष कुमार, अनुराग...