पलामू, सितम्बर 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के बसौरा स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविधालय में सोमवार को इंजीनियरिंग दिवस मनाते हुए नवनामांकित विद्यार्थियों का इंडक्शन कार्यक्रम किया गया। इस दौरान नवनामंकित विद्यार्थियों का परिचय के साथ बेहतर इंजिनियर बन कर देश की प्रगति में नए तकनीकों का वितरण विकास के लिए तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि योग शिक्षक राजीव शरण ने विद्यार्थियों को शारीरिक स्वास्थ्य और संतुलित जीवनशैली के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ स्वस्थ जीवनशैली अपनाना ही विद्यार्थियों की सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों के साथ विभिन्न योगाभ्यास भी कराया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य वक्ता सह झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मेदिनीनगर डिविजन के कार्यपालक अभियंता स...